ग्रामीणों ने चार बकरी चोरों को पकड़ पीटा, फिर पुलिस को सौंपा

छत्तीसगढ़ के चारों चोर डुमरी से बकरी की चोरी कर भाग रहे थे

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2025 10:11 PM
feature

डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने सोमवार को चार बकरी चोरों को खदेड़ कर पकड़ जमकर पिटाई की. इसके बाद सभी चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों का इलाज सीएचसी डुमरी में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि आरोपियों में रायकेरा के थाना सीतापुर निवासी राहुल कुशवाहा (24), बिमड़ा थाना बगीचा जशपुर निवासी गोलुआ खान (44), अंबिकापुर निवासी गोलू खान (24) व महेशपुर थाना सीतापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ निवासी पुस्तक दास (21) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह चारों सोमवार को गोलुआ खान की हुंडई आई 20 कार (सीजी-13जेड-9112) से बकरी लेकर भागने के दौरान कोकावल गांव घुसे. इसकी सूचना उदनी मुखिया डेविड मिंज ने डुमरी थाना को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नवाडीह चौक व जैरागी चौक पर बैरिकेडिंग की थी, जिसे देख चोर रजावल की ओर भागे. आगे सड़क नहीं रहने के कारण से चोर गाड़ी को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गये. पुलिस ने चोरों का पीछा करते हुए गाड़ी छोड़ी गयी जगह पर पहुंची और गाड़ी के साथ दो बकरी को जब्त किया. इसके बाद ग्रामीणों ने जंगल से सर्च अभियान चला कर चोरों को खदेड़ कर पकड़ जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. राहुल कुशवाहा को शरीर में गंभीर चोट लगी है. गोलुआ खान का दायां पैर, गोलू खान का हाथ व पुस्तक दास का बायां पैर टूट गया है. इस संबंध में घायल गोलू खान ने बताया कि उन सभी को गोलुआ खान फोन कर अपने घर के पास बिमड़ा गांव में बुलाया था. इसके बाद गोलुआ खान बकरी चोरी का प्लान बताया. फिर सभी कोई मिल कर उसी के हुंडई गाड़ी से रात नौ बजे निकले. रास्ते में लोरो घाट के पास खाना खाये और चैनपुर होकर डुमरी घुसे, जहां से जैरागी रोड होते हुए छत्तीसगढ़ बॉर्डर तक करीब रात दो बजे पहुंचे. वहां एक बस्ती के पास हम लोग दो व्यक्ति गाड़ी में थे, जबकि दो लोग बस्ती से दो बकरी चुरा कर लाये. इसके बाद एक घर के पास और रुके जहां कुछ लोग थे. उन्होंने हम पर संदेह किया, तो डर से हम लोग डुमरी की ओर भागे. लेकिन तब तक सभी रोड में ब्रेकर लगा दिया गया था. इससे हमलोग गांव बंदुआ, मझगांव, औखरगढ़ा, लुच्चूतपाठ में भागते रहे. अंत में रजावल गांव के समीप रास्ता आगे नहीं होने से गाड़ी को खड़ा कर जंगल की ओर भाग गये. लेकिन उग्र भीड़ ने हमें पकड़ पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. डुमरी पुलिस ने थाना में मामला दर्ज करते हुए गाड़ी को जब्त कर और आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version