शहर की जर्जर सड़कें बनीं हादसों का कारण

अधिकारी रोज इसी रास्ते से गुजरते हैं, फिर भी मरम्मत कराने की नहीं हो रही ठोस पहल

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2025 10:40 PM
feature

गुमला. गुमला. शहर की प्रमुख लोहरदगा रोड इन दिनों बड़े-बड़े खतरनाक गड्ढों से भरी पड़ा है, जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. खास बात यह है कि इसी सड़क से डीसी, एसपी समेत तमाम जिला स्तरीय अधिकारी रोज कार्यालय आना-जाना करते हैं, लेकिन सड़क मरम्मत की दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे गड्ढे नजर नहीं आते और वाहन चालकों को अंदाजा नहीं लग पाता, नतीजतन दुर्घटनाएं हो रही हैं. पटेल चौक से लोहरदगा रोड में प्रवेश करने के बाद करीब 15 से 20 कदम पर चापानल के समीप दो गहरे गड्ढे हैं. थाना चौक से कुम्हार ढलान और पुल तक अनेक छोटे-बड़े गड्ढे मौजूद हैं. अनिता सेवा सदन से लेकर श्री संकट मोचन मंदिर, फिर चंदाली तक सड़क की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है. सड़क की पीचिंग दो से चार लेयर तक उखड़ चुकी है, जिससे छह इंच से लेकर एक फीट तक गहरे गड्ढे बन गये हैं. यह न सिर्फ राहगीरों के लिए खतरा हैं, बल्कि गंभीर हादसों को भी न्योता दे रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि चंदाली क्षेत्र में ही जिला समाहरणालय स्थित है, जहां से जिले की अधिकांश प्रशासनिक गतिविधियां संचालित होती हैं. इसके बावजूद अधिकारियों की ओर से इन गड्ढों को भरवाने की कोई पहल अब तक नहीं की गयी है. स्थानीय प्रशासन से जनता की मांग है कि जल्द से जल्द इन गड्ढों की मरम्मत की जाये, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और आमलोगों को राहत मिले.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version