पालकोट. निर्मला सेवा आश्रम करौंदाबेड़ा चर्च में उजला रविवार के तहत पल्ली के 54 बच्चों ने पहला परम प्रसाद ग्रहण किया. सर्वप्रथम पल्ली पुरोहित फादर प्रभु दास तिर्की द्वारा विशेष मिस्सा पूजा करते हुए बच्चों को बपतिस्मा संस्कार प्रभु के नाम पहला परम प्रसाद समर्पित करते हुए प्रभु का धन्यवाद दिया. मौके पर फादर एरिक, रायमन एक्का, त्योफिल मिंज, प्रकाश मिंज, प्रकाश किंडो, प्रताप केरकेट्टा समेत ख्रीस्त विश्वासी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें