Home झारखण्ड गुमला अभिमन्यु नगेसिया बने बाल संसद के अध्यक्ष

अभिमन्यु नगेसिया बने बाल संसद के अध्यक्ष

0
अभिमन्यु नगेसिया बने बाल संसद के अध्यक्ष

पालकोट. संत जोसेफ उवि करौंदाबेड़ा के विद्यार्थियों के बीच बाल संसद का गठन किया गया, जिसमें विद्यालय अध्यक्ष अभिमन्यु नगेसिया, अरुणा किंडो, उप विद्यालय अध्यक्ष रूपेश गोप, रेशमा किंडो, अनुशासन मंत्री कुंवर सिंह, विवेक सिंह, संतोषी कुमारी (ए), रोयल कुमारी, खेल मंत्री गुलशन बिलुंग, परवीन महतो, अनुष्का मिंज, सोनम एक्का, सांस्कृतिक अध्यक्ष अंकुश डुंगडुंग, जीवन कुमार साहू, संतोषी कुमारी (बी), प्रेमिका बिलुंग, शालू कुमारी, सफाई मंत्री मखन कुमार, सुखदेव नगेसिया, आरविन किडो, सोनाक्षी सिन्हा, अस्मिता मिंज, रिमी रितिका खाखा को बनाया गया. मौके पर एचएम सिस्टर पूनम, सिस्टर लुसिया, शिक्षक सुधाकर होता, प्रकाश किंडो, गोडलिबा बड़ा, जनार्दन होता, भोला महतो, प्रभा केरकेट्टा, ओलिभ केरकेट्टा, मुनिता कुमारी, पूनम मिंज, रजनी सोरेंग, आलमा सोरेंग मौजूद थे.

पेंटिंग, निबंध, स्लोगन व भाषण प्रतियोगिता हुई

पालकोट. प्रखंड स्थित कंदर्प प्लस टू उवि के बच्चों ने विद्यालय के सभागार में मादकता उन्मूलन के खिलाफ पेंटिंग, निबंध, स्लोगन व भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के एचएम अलमा सुरीन, लालजीत साहू, प्रमिला कुमारी, विजय कुमार आदि मौजूद थे.

निराला हॉस्पिटल में शिविर आज

गुमला. जन विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित निराला हॉस्पिटल कुम्हारटोली लोहरदगा रोड गुमला में 15 जून को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच सह लेंस प्रतयारोपण शिविर लगाया जायेगा. शिविर में शंकर नेत्रालय चेन्नई के नेत्र सर्जन सह रेटीना विशेषज्ञ डॉक्टर एस कुमार, अमेरिका के नेत्र सर्जन डॉक्टर आर कुमार जेनिथ व रांची की नेत्र रोग विशेषज्ञ सह हॉस्पिटल की निदेशक डॉक्टर नीलू कुमारी ने मोतियाबिंद की जांच व लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version