तालाबों की बंदोबस्ती नहीं होने से बंद है मछली पालन
तालाबों का नगर परिषद को किया गया है हैंडओवर : गुमला के मत्स्य विभाग द्वारा इन पांच तालाबों का प्रबंधन पहले किया जाता था, लेकिन वर्ष 2023 में यह तालाब नगर परिषद गुमला को हैंडओवर कर दिया गया. इसके बाद से नगर परिषद ने इन तालाबों की बंदोबस्ती पर कोई ध्यान नहीं दिया है.
चल रही है बंदोबस्ती की प्रक्रिया : प्रशासक
नप के प्रशासक सार्जेन मरांडी ने इस संबंध में बताया कि तालाबों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि आवश्यक गाइड लाइनों के लिए मत्स्य कार्यालय से संपर्क किया गया है. जल्द ही इन तालाबों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है