गुमला. सदर प्रखंड की 23 पंचायतों के 67 जनजातीय गांवों में धरती आबा जनजातीय जागृति अभियान के तहत विशेष शिविरों का आयोजन कर केंद्र सरकार की 26 महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ हजारों लोगों तक पहुंचाया गया. यह जानकारी देते हुए बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा ने कहा कि इन शिविरों में अधिकतर मामलों का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया. शिविरों में कुल 1648 लोगों की सिकल सेल एनीमिया जांच, 57 लोगों की टीबी जांच और 549 बच्चों का टीकाकरण मिशन इंद्रधनुष के तहत किया गया. इसके अलावा 685 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 2918 को आधार कार्ड, 686 को जाति प्रमाण पत्र, 543 को स्थानीय प्रमाण पत्र और 1268 लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड बनाये गये. वन अधिकार अधिनियम के तहत एक लाभुक को वन पट्टा प्रदान किया गया. शिविरों के माध्यम से 403 गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदना योजना, 293 को पीएम विश्वकर्मा योजना और 128 लोगों को पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिया गया. 536 लोगों के जन-धन खाते खोले गये और 90 लाभुकों को मुद्रा योजना के तहत लोन प्रदान किया गया. इसके अलावा, 404 पेंशन आवेदनों पर त्वरित स्वीकृति दी गयी. केसीसी के लिए 484, गरीब कल्याण योजना के लिए 653, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए 507, और पीएम उज्ज्वला योजना के लिए 36 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कार्रवाई की जा रही है. बीडीओ ने बताया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रशासन लगातार सक्रिय है, ताकि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें