चैनपुर(गुमला). चैनपुर थाना के चितरपुर गांव निवासी लालो सिहोर (40) ने अपने देवर रामलाल सिहोर की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह थाना पहुंच कर सरेंडर कर दिया. हत्या के कारणों का स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात देवर व भाभी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इससे गुस्से में आकर भाभी लालो सिहोर ने अपने देवर रामलाल सिहोर की लाठी से सिर पर मार दिया. इसके बाद रामलाल अपने कमरे में सोने चला गया. कुछ देर के बाद भाभी खाना देने के लिए कमरे में गयी, तो देखा कि रामलाल की मौत हो चुकी है. लालो सिहोर का पति करमन सिहोर केरल में मजदूरी का काम करता है. बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक शराब के नशे में था. घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी भाभी को गिरफ्तार कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें