जारी. जारी थाना के परसा कोतरीझरिया गांव में बुधवार की देर शाम बाइक से अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरने से रोहित रॉय (30) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते पर पुलिस ने शव को बरामद कर गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. रोहित वर्तमान में एक किराये का मकान में एमएलए रोड चैनपुर में रह रहा था. वह मूल रूप से बहादुरपुर पटना का निवासी है. जानकारी के अनुसार रोहित अपनी बाइक से डुमरी से अपना साइट जहां जरडा में उनका काम चल रहा था की ओर जा रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गड्ढे में जा गिरी, जिसके उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें