गुमला. डीएसपी रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गौतम बुद्ध की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य देवेंद्र नाथ तिवारी, शांतनु सिंह, कार्यक्रम प्रमुख गणेश साहू व नीलम सहदेव ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. आचार्य गणेश साहू ने कहा कि भगवान बुद्ध की शांति, करुणा और अहिंसा के संदेश को आत्मसात करें. भगवान बुद्ध की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं और हमें अपने जीवन में इन मूल्यों को अपना कर एक बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए. बहन सपना कुमारी, सुजीना कुमारी, भैया सूर्यांश कुमार ने भगवान बुद्ध के जीवन परिचय करवाया. प्रियांशु कुमार ने कविता प्रस्तुत की. पूर्व आचार्य सुदर्शन शर्मा ने भगवान बुद्ध के बारे में जानकारी दी. मौके पर भैया, बहन, शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें