
गुमला. कांग्रेस सरकार द्वारा देश में आपातकाल लगाये जाने के 50 साल पूरे होने पर भाजपा गुमला इकाई द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर में आपातकाल को काले अध्याय के रूप में मनाया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने की. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, सिमडेगा के पूर्व विधायक निर्मल बेसरा शामिल हुए. अतिथियों ने भारत माता व सरस्वती माता की तस्वीर पर पुष्पार्चन व दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि यह घटना 50 साल पुरानी है और इसको बताने के पीछे का मुख्य उद्देश्य अपने अस्तित्व को बचाने के लिए हम लोग को अपने इतिहास को जानना जरूरी है. हम लोकतंत्र निवास करते हैं, लेकिन वर्तमान समय की देश में जो इंदिरा गांधी की सरकार थी. आज की रात ही उनकी गलत नीतियों के कारण आपातकाल लगाया गया था. इस आपातकाल की इतनी यातना लोगों को झेलनी पड़ी थी. आज आपातकाल को 50 साल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में काला अध्याय का रूप मनाया जा रहा है. इस आपातकाल में लाखों लोग जेल गये व आंदोलन हुआ. लेकिन यहां के वीर लोग नहीं झुके और लगातार 21 महीने आंदोलन किया. तब जाकर गैर कांग्रेसी सरकार देश में पहली बार बनी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार ने आपातकाल को संविधान हत्या का नाम दिया है. अभी लोकतंत्र की दुहाई देते नहीं थकने वाले कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की रक्षा की बात करती है. कदम-कदम पर संविधान को तोड़ने वाला संविधान की हत्यारी कांग्रेस पार्टी संविधान बचाने की बात करती है. निर्मल बेसरा ने आपातकाल पर कैसे किस प्रकार परेशान किया गया. पुलिस जुल्म कैसे हो रही थी. संविधान से कैसे अपनी इच्छा अनुसार बदलाव किया गया. इसकी जानकारी दी. स्वागत भाषण करते हुए जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने आपातकाल के संबंध में कहा कि उस वक्त वे युवा अवस्था में थे. आपातकाल लगी थी. संविधान हत्या की जा रही थी. लोगों का दमन किया जा रहा था. कार्यक्रम को भगवान साबू, सत्यनारायण प्रसाद ने भी संबोधित किया. मौके पर विजय बहादुर सिंह, संजीव सिन्हा, सविंद्र सिंह, सागर उरांव, अनूप चंद्र अधिकारी, यशवंत सिंह, संदीप प्रसाद, बबलू वर्मा, भोला चौधरी, दिनेश सिंह, जय साहू, विकास सिंह, निर्मल गोयल, राधेश्याम कुशवाहा, भूपन साहू, कौशलेंद्र जमुआर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है