Home झारखण्ड सरायकेला-खरसावाँ Seraikela Kharsawan News :नेत्रोत्सव में झलका भक्ति भाव, प्रभु के नवयौवन रूप के हुए दर्शन

Seraikela Kharsawan News :नेत्रोत्सव में झलका भक्ति भाव, प्रभु के नवयौवन रूप के हुए दर्शन

0
Seraikela Kharsawan News :नेत्रोत्सव में झलका भक्ति भाव, प्रभु के नवयौवन रूप के हुए दर्शन

चांडिल. श्री साधु बांध मठिया दशनामी नागा संन्यासी आश्रम (चांडिल) में बुधवार को प्रभु जगन्नाथ का नेत्र उत्सव किया गया. इस दौरान मंदिर में प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्र की पूजा-अर्चना व हवन पूजन किया गया. पूजा-अर्चना के बाद महाआरती का आयोजन किया गया. हवन-पूजन के बाद ब्राह्मण भोजन का आयोजन किया गया. ब्राह्मण भोजन के दौरान जूना आखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता सह पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती ने साधु-संतो व ब्राह्मणों के बीच दान दक्षिणा किया. मौके पर जूना आखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता सह पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि जेष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा में स्नान यात्रा के बाद प्रभु जगन्नाथ बीमार हो गये थे. इस दौरान प्रभु एकांतवास में चले गये थे. अब उपचार के बाद प्रभु स्वस्थ हो कर भक्तों को दर्शन दिये. बुधवार को आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या को प्रभु श्री जगन्नाथ का नेत्र उत्सव मनाया गया. शुक्रवार को प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम व बहन सुभद्रा का तीन अलग-अलग रथों से मौसीबाड़ी जाएंगे. रथो के आगे आगे सकीर्तन मंडली कीर्तन करते हुए चलेंगे. इस अवसर पर जायदा के महंत केशवानंद सरस्वती, मठिया के महंत इंद्रानंद सरस्वती, महंत मेघानंद सरस्वती, हिकिम चंद्र महतो, पूर्व जिप सदस्य मधु सुदन गोराई, पूर्व उप प्रमुख प्रबोध उरांव, दीपू जायसवाल, महेश कुंडू, गणेश वर्मा, रूपेश दा, अनंत आर्डी, लालमोहन दास उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version