भाजयुमो ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

अटल क्लिनिक का नाम बदलने पर किया विरोध-प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2025 11:12 PM
an image

गुमला. झारखंड सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर स्थापित अटल क्लिनिक का नाम बदल कर मदर टेरेसा क्लिनिक करने के फैसले के विरोध में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा गुमला ने टावर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने टावर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय को झारखंड की तुष्टिकरण की राजनीति का उदाहरण बताते हुए तीव्र विरोध जताया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अमन यादव एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार की उपस्थिति में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्र निर्माताओं का अपमान है और झारखंड के जनमानस की भावनाओं के विपरीत है. भाजपा ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो आगे और भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल, निर्मल गोयल, भूपन साहू, राजेश सिंह, सविंद्र सिंह, भोला चौधरी, श्यामसुंदर साहू, विकास सिंह, जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, रामेश्वरी उरांव, शकुंतला उरांव, शैल मिश्रा, बालकेश्वर सिंह, सत्यनारायण उरांव, विक्की साहू, कौशलेंद्र जमुआर, संतोष सिंह, जय साहू, दिनेश सिंह, हरमीत सिंह, संजीव कुमार, संजय वर्मा, सूरज सिंह, दीपांकर साहू, सूर्या साहू, नीतीश बड़ाइक, दीपांकर मिश्रा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version