Jharkhand News: गुमला शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की मुहिम में नगर परिषद लगा हुआ है. इसी मुहिम के तहत गुमला शहर में जगह-जगह अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने सिसई रोड के दोनों और अस्थायी-स्थायी प्रकृति के अतिक्रमण को देखने के लिए औचक निरीक्षण किया. वे अपने साथ उड़नदस्ता दल के सभी सदस्यों के साथ-साथ जेसीबी भी साथ लेकर चल रहे थे. सड़क किनारे जहां-जहां अस्थायी प्रकृति का अतिक्रमण दिखा, तो उसको मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, मुख्य मार्ग के ठीक बगल में ईंट सीमेंट से हो रहे नवनिर्माण को जेसीबी से तत्काल तोड़ दिया गया. उक्त निर्माण आम सड़क तक लगभग 20 फीट तक अतिक्रमित करके बनाया जा रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें