गुमला. ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी मजदूरों की हड़ताल को झारखंड जेनरल कामगार यूनियन ने सफल बनाने का आह्वान किया. यूनियन के केंद्रीय सह जिला सचिव सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि मजदूरों व किसानों की रोजी-रोटी व अधिकारों पर बढ़ते हमले, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, 39 श्रम कानूनों को निरस्त कर उनकी जगह महज चार श्रम संहिताओं को थोपे जाने, किसानों के साथ एमएसपी के किये गये वायदे से मुकर जाने के खिलाफ नौ जूलाई को ट्रेड यूनियनों के द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी मजदूरों की हड़ताल को यूनियन सफल बनायेगा. हड़ताल की सफलता के लिए ऊपर पाठ स्थित बॉक्साइड खदानों, सेरेंगदाग व लोहरदगा के पाखर के खनन मजदूरों के बीच जनसंपर्क अभियान चला कर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की जा रही है. हड़ताल की सफलता के लिए आठ जुलाई की शाम घाघरा में मशाल जुलूस निकाला जायेगा तथा नौ जुलाई को जुलूस निकाल कर पीएम का पुतला फूंका जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें