रायडीह. छत्तीसगढ़ राज्य से झारखंड में अवैध गोवंशीय मवेशी तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ अवैध गोवंशीय पशुओं की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद है, तो वहीं तस्कर एक से बढ़ कर एक हथकंडे अपना रहे हैं. रायडीह में फिर से एक मवेशी तस्करी का मामला प्रकाश में आया है. छत्तीसगढ़ से एक बोलेरो वाहन झारखंड की ओर आने के क्रम में छत्तीसगढ़ के लोरो घाट के समीप एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया. इसकी सूचना छत्तीसगढ़ पुलिस को हुई, तो वह बोलेरो वाहन का पीछा करने लगा. बोलेरो जशपुर के बाला छापर से कोंडरा होते हुए रायडीह की ओर भागने लगा. छत्तीसगढ़ की पुलिस ने झारखंड पुलिस से मदद मांगी. इधर, रायडीह पुलिस ने मांझाटोली चर्च मोड़ के समीप नाकाबंदी कर उक्त बोलेरो का इंतजार करने लगी. तभी उक्त बोलेरो चर्च मोड़ के समीप पहुंची व पुलिस की नाकाबंदी देख कर गाड़ी को वापस घुमा कर भागने लगा. तब पीछे से रायडीह पुलिस भी पीछा करने लगी. भागने के क्रम में बोलेरो गाड़ी पुरानी रायडीह के अंम्बाडांड़ बस्ती के रास्ते घुस गया और नियंत्रण खोकर सोमरा उरांव के घर की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गया. रायडीह पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चालक को अपने कब्जे में ले लिया. जब गाड़ी की जांच की गयी, तो उक्त बोलेरो वाहन में पांच अवैध गोवंशीय पशु थे. तस्कर से पूछने पर बताया कि झारखंड में पशुओं की तस्करी के लिए ले जा रहे थे. रायडीह पुलिस ने तस्कर को छत्तीसगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वहीं घायल बाइक सवार का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें