अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह हुए रिटायर, पीडीजे ने संभाला पदभार

अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह हुए रिटायर, पीडीजे ने संभाला पदभार

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2025 10:11 PM
feature

गुमला. स्थायी लोक अदालत में सोमवार को स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के सेवानिवृत्त होने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्थायी लोक अदालत गुमला के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. स्थायी लोक अदालत में पब्लिक यूटिलिटी के मामलों की सुनवाई होती है, जो पक्षकारों के सुलह पर आधारित होता है. स्थायी लोक अदालत में एक अध्यक्ष व दो सदस्य होते हैं. सदस्य के रूप में सीडब्ल्यूसी के पूर्व अध्यक्ष शंभू सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार गुप्ता कार्यरत हैं. शंभू सिंह ने कहा कि यह स्थायी लोक अदालत त्वरित एवं सुगम न्याय पाने का फोरम है, जिसमें पब्लिक यूटिलिटी मतलब सार्वजनिक उपयोगिता के मामले, बैंक, इंश्योरेंस, परिवहन, बिजली संचार एवं स्वास्थ्य संबंधी विवादों का निष्पादन किया जाता है. स्थायी लोक अदालत में वादों का त्वरित निष्पादन किया जाता है. इसमें किसी तरह का शुल्क नहीं लगता है. वादी अपना पक्ष स्वयं अथवा अधिवक्ता के माध्यम से रख सकते हैं. स्थायी लोक अदालत में किये गये निष्पादन की अपील नहीं होती है. स्थायी लोक अदालत के निर्णय में दोनों पक्षों का समन्वय बना रहता है. दोनों पक्ष विजयी होते हैं. समय और पैसे दोनों की बचत होती है. स्थायी लोक अदालत में प्रत्येक कार्य दिवस में सुनवाई होती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version