बच्चों को टेंस पढ़ाने के बाद स्कूल में भोजन करते दिखाई पड़े मंत्री चमरा लिंडा, देखें वीडियो

Chamra Linda: मंत्री चमरा लिंडा एक स्कूल में फिर से औचक निरीक्षण करने पहुंचे और मिड मील का खाना खाकर उसकी गुणवत्ता की जांच की. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया में साझा किया है.

By Sameer Oraon | December 20, 2024 4:40 PM
an image

गुमला : झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा (Chamra Linda) इन दिनों एक्शन में हैं. हर दिन वह किसी न किसी आवासीय विद्यालय का दौरा कर वहां की समस्याओं से रू-ब-रू हो रहे हैं. साथ ही छात्रा- छात्राओं से भी बातचीत कर स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने गुमला के बिशुनपुर प्रखंड में स्थित राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय जोभीपाठ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को मिलने वाले भोजन के गुणवत्ता की जांच की और मिड मील के सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इससे पहले उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था, जिसमें वे बच्चों को टेंस पढ़ाते दिखाई पड़ रहे थे.

मंत्री चमरा लिंडा ने शेयर किया वीडियो

मंत्री चमरा लिंडा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर मिड मील खाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मिड डे मील मिले, यह विद्यालयों को सुनिश्चित करना है. खाना अच्छा होगा, तो निश्चित तौर पर छात्र छत्राओं में पढ़ाई को लेकर उत्सुकता जागेगी.

स्कूल में निरीक्षण के दौरान बच्चों से भी की मुलाकात

वीडियो में देखा जा रहा है कि मंत्री चमरा लिंडा खाना खाते हुए स्कूल के एक कर्मी से बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान वे बच्चों को मिलने वाले भोजन के बारे में उस कर्मी से पूछताछ कर रहे हैं और आवश्यक दिशा निर्देश देते दिखाई पड़ रहे हैं. स्कूल के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वहां पर पढ़ाई कर रहे बच्चों से भी मुलाकात की और स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बात की. बता दें कि मंत्री चमरा लिंडा विशुनपुर विधानसभा से चार बार के विधायक हैं. साल 2009 में वे पहली बार राष्ट्रीय कल्याण पक्ष के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते.

Also Read: TSPC के अरविंद जी का ऐलान- संगठन के नाम पर लोगों को परेशान करने वालों पर होगी कार्रवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version