गुमला. ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन की बैठक बुधवार को गुमला में हुई. बैठक में मुख्य संरक्षक संजय कुमार भगत, संरक्षक रामावतार भगत, उप संरक्षक पपलू उरांव को मनोनीत किया गया. वहीं अन्य सभी को संरक्षक सदस्य बनाया गया. बैठक में आदिवासियों की हड़पी जमीन को रैयतों को वापस दिलाने, आदिवासियों को नौकरी में प्रतिशत के आधार पर लागू कराने, पेसा कानून को भारत के अन्य राज्यों की तरह शक्ति से लागू कराने की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे. संजय भगत ने कहा है कि सरना धर्म कोड के लिए भारत की जनगणना कॉलम में अन्य धर्मों की तरह लागू कराना है. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में अन्य एजेंडों को जोड़ा जायेगा. साथ ही ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन कमेटी का विस्तार करते हुए जिला कमेटी का गठन किया जायेगा. मौके पर जोनी उरांव, लोलस उरांव, कृष्णा उरांव, संजय कुमार भगत, महिप उरांव, सुखराम उरांव, राहुल कच्छप, बलराम उरांव मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें