जारी. लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान ने शुक्रवार को सिकरी स्कूल से जागरूकता रैली निकाली. रैली में बच्चों ने बाल-विवाह मिटाना है, बोझ न समझो बेटी को अब आजादी दो बेटी को, जीवन का आधार है, इसके बिना जीवन बेकार है. हम सबका है एक विचार बाल विवाह मुक्त हो परिवार, सुनो गौर से देशवासी अब न होगी बच्चों की शादी. आओ मिल कर बढ़ाये कदम बाल विवाह मिल कर करें खत्म, बाल विवाह अपराध है, लड़का हो या लड़की दोनों के लिए श्राप है. बाल मजदूरी पाप है, इसके जिम्मेदार हम व आप हैं. आदि नारेबाजी की. मौके पर सीएसडब्ल्यू नीलम बेक ने कहा कि बाल श्रम बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है. इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. मौके पर राजकीय उत्क्रमित उवि सिकरी के प्रधानाध्यापक प्रभु दास तिग्गा समेत स्कूल के बच्चे मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें