
भरनो. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को शिक्षा विभाग से संबंधित प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता कृषि पदाधिकारी रामकृष्ण ओहदार ने की. बैठक में कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड में संचालित सभी विद्यालयों की पीएम पोषण योजना, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, स्वास्थ्य जांच, किचन गार्डेन, विद्यालय में तिथि भोजन, चावल उठाव, रसोइया का आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन की समीक्षा की. स्कूलों में नये बच्चों को स्कूल में लाने के लिए शिक्षकों द्वारा क्या प्रयास किया गया है. और जो स्कूल के शिक्षक इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं, उन्हें शोकॉज करें. बताया गया कि प्रखंड के कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रहती है, जिसे बढ़ाने का प्रयास करें और नहीं तो उक्त स्कूल के एचएम को शोकॉज करें. बैठक में कहा कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा एमडीएम के साथ-साथ कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. अगर बच्चों की उपस्थिति ही स्कूल में नहीं रहेंगी, तो योजनाओं का क्या औचित्य रह जायेगा. उन्होंने स्कूल में एमडीएम के अवशेष चावल का अगली बैठक में रिपोर्ट देने को कहा. साथ ही स्कूलों में लगे किचन गार्डेन पर भी चर्चा की गयी. मौके पर बीइइओ प्रीति कुजर, बीपीओ सूरज लकड़ा, बीआरपी शमीम एजाज, सदस्य सुनील रवि, एचएम नकुल सरकार, शुभंकर प्रसाद, गुलाम अर्जक, अर्जुन केशरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है