By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2025 10:10 PM
गुमला. झारखंड शिक्षा परियोजना व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को मवि भड़गांव व मवि मकरा में विशेष समर कैंप का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर टेस्टिंग मेला, चित्रांकन प्रतियोगिता, ताली-चुटकी, मार-छलांग, कहानी ट्रेन, लंबी दौड़, लंबी कूद, स्टोरी टेलिंग तथा संगीत प्रतियोगिता जैसी रोचक व ज्ञानवर्धक गतिविधियां करायी गयीं. मौके पर प्रथम के जिला प्रतिनिधि चंद्रशेखर, सीआरपी शाहीन प्रवीन, शिक्षक अमर कुमार, अनिमा रानी, राधा कुमारी, अनीता देवी, वालंटियर आकांक्षा कुमारी, ललिता देवी, प्रतीक्षा टोप्पो मौजूद थे.
स्कूली बच्चों ने समर कैंप में उठाया लुत्फ
डुमरी. प्रखंड की जुरमू पंचायत के कठगांव व आकाशी पंचायत के उजरा गांव में सोमवार को समर कैंप लगाया गया. यह आयोजन वोलेंटियर के सहयोग से पीरामल फाउंडेशन की टीम ने लगाया. इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत बाल गीतों व चेतना गीतों से हुई, जिससे बच्चों में ऊर्जा व सामाजिक चेतना का संचार हुआ. इसके बाद बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता व विभिन्न समूह गतिविधियों में भाग लिया. उन्होंने अपनी रचनात्मक सोच व सामूहिक कार्यशैली को प्रदर्शित किया. उजरा गांव में आयोजित समर कैंप में गवर्नमेंट यूपीजी एमएस उजरा के बच्चों ने भी भाग लिया. मौके पर बच्चों को फाइलेरिया रोग के प्रति जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है