बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया गया जागरूक

सांता पब्लिक स्कूल ने शुरू किया हरियाली उत्सव, बच्चे अपने-अपने घरों में लगायेंगे पौधे

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2025 10:07 PM
feature

सांता पब्लिक स्कूल ने शुरू किया हरियाली उत्सव, बच्चे अपने-अपने घरों में लगायेंगे पौधे गुमला. सांता पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. स्कूल में मंगलवार को हरियाली उत्सव का शुभारंभ किया गया, जिसमें पौधरोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया गया. स्कूल के निदेशक हेमंत कुमार ने कहा कि यह हरियाली उत्सव जुलाई माह भर चलेगा. इस दौरान बच्चों को एक पेड़ एक मां के नाम पर लगाने की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि पेड़ और पर्यावरण के महत्व को समझा जा सके. हेमंत कुमार ने बताया कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं. यह कार्बन डाइऑक्साइड को सोखते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जो हमारी जीवन रेखा हैं. उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे पर्यावरण को बचाने के लिए अपने घरों में पौधे लगायें और उनकी देखभाल करें. साथ ही बच्चों से यह भी कहा कि वे पौधरोपण करते हुए उसका वीडियो बना कर स्कूल में दिखायें, ताकि अन्य छात्रों को प्रेरणा मिल सके. डायरेक्टर ने इस अवसर पर बताया कि गुमला जिले के जंगल तेजी से घट रहे हैं और जलस्तर में गिरावट आयी है, जिससे पानी की कमी हो रही है. अब समय आ गया है कि हम पेड़-पौधों की सुरक्षा पर ध्यान दें और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें. ट्रेजर जयमंती एक्का ने भी पेड़ के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर जसिंता बेक, हिमा कुमारी, रजनी सिन्हा, बीणा देवी, सुनीता, अंजनी कुमारी, अबलीन तिर्की, मुस्कान समेत विद्यार्थी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version