उपयोगहीन भवनों के बीच जर्जर स्कूल भवन में बच्चों की जान जोखिम में

जिला प्रशासन द्वारा वर्षों से कई सरकारी भवनों का निर्माण किया गया है, लेकिन इनमें से अनेक भवन आज भी बिना उपयोग के खाली पड़े हैं.

By VIKASH NATH | July 6, 2025 11:00 PM
feature

6 गुम 10 में स्कूल भवन अंदर से जर्जर हो गया है

6 गुम 12 से लेकर 16 तक में शिक्षक व अभिभावक

महीपाल सिंह, पालकोट

ऐसा ही एक मामला सामने आया है पालकोट प्रखंड मुख्यालय से सटे राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय डीपाटोली का, जहां विद्यालय भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है और कभी भी गिर सकता है. इसके बावजूद शिक्षिकाएं जान जोखिम में डालकर बच्चों को शिक्षा देने में जुटी हैं.

विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मेरी सुरीन ने बताया कि उन्होंने इस स्थिति की सूचना बीआरसी कार्यालय और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पारा शिक्षिका पार्वती देवी ने भी बताया कि वे मजबूरी में इस जर्जर भवन में बच्चों को पढ़ा रही हैं. उन्होंने कहा कि यदि भवन की स्थिति सुधरे, तो बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ेगी, लेकिन वर्तमान हालात में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं.

बच्चों और अभिभावकों की चिंता

मांगें और समाधान की दिशा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version