अनाज रखे गोदामों के रख-रखाव व साफ-सफाई पर ध्यान दें: डीसी

जिला खाद्य आपूर्ति विभाग गुमला की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2025 10:59 PM
an image

गुमला. प्रभात खबर में सड़ रहा आदिम जनजातियों को देने के लिए रखा अनाज शीर्षक से खबर छपने के बाद गुमला उपायुक्त ने अनाज रखे गोदामों के रख-रखाव व साफ सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया है. मंगलवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने जिला खाद्य आपूर्ति विभाग गुमला की समीक्षा बैठक की. बैठक में वरीय पदाधिकारियों द्वारा खाद्य गोदामों के निरीक्षण में मिला कमियों व समस्याओं के संबंध में जानकारी दी. बताया गया कि निरीक्षण के क्रम में गोदामों में स्टॉक रजिस्टर, वेट मशीन, सीसीटीवी कैमरा आदि की जांच की गयी. सीसीटीवी कैमरे की कमी है. गोदाम के भवन व गोदाम तक आवागमन के लिए बनी सड़क की भी स्थिति खराब है. इस पर उपायुक्त ने जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गोदाम की सभी कमियों को यथाशीघ्र दूर किया जाये, ताकि खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था को और भी अधिक सुदृढ़ बने और राशन कार्डधारियों को सुगमता से राशन प्राप्त हो सके. उपायुक्त ने गोदामों में राशन के रख-रखाव व स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. कहा कि बरसात के मौसम में खाद्यान्न का रख-रखाव सही से करें, ताकि राशन खराब न हो. उपायुक्त ने जिले के सभी राशन गोदाम व पीडीएस दुकानों में साफ सफाई, स्टॉक के समुचित रख-रखाव व उपभोक्ताओं के अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक, एसडीओ गुमला राजीव नीरज, एसडीओ बसिया जयवंती देवगम, एसडीओ चैनपुर पूर्णिमा कुमारी, एलआरडीसी राजीव कुमार व जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति लता किस्कू सहित संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version