3 गुम 11 में विजेता को पुरस्कृत करते अतिथि गुमला. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में विद्या भारती द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई. जिसमें गुमला संकुल के छह विद्यालयों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. भरनो विद्यालय दूसरे व सिसई विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में था. जिसमें 210 भैया-बहनों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में संस्कृत, संस्कृति बोध परियोजना, अंग्रेजी, विज्ञान, वैदिक गणित व संगणक (कंप्यूटर) जैसे छह विषयों को शामिल किया गया था. जिनमें 24 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के विजेता भैया-बहन अब 23 अगस्त को लोहरदगा में होने वाले विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में गुमला संकुल का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रश्न मंच व्यक्तित्व विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. सचिव विजय बहादुर सिंह ने कहा कि छात्र अपने जीवन में एक विशिष्ट लक्ष्य निर्धारित कर देश व समाज के लिए कार्य करें. विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को आने वाली प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी. मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रजक, संकुल संयोजक प्रभात कुमार दास, प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा, समिति सदस्य राजेश कुमार, अभिभावक प्रतिनिधि रंजना साहू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें