
सिसई. प्रभात खबर में प्रकाशित खबर सिसई प्रखंड में घरेलू गैस सिलिंडर में बड़ा घोटाला, प्रति सिलिंडर 70 रुपये तक अवैध वसूली का बड़ा असर हुआ है. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिसई अंचल अधिकारी (सीओ) नितेश खलखो को जांच अधिकारी नियुक्त किया है और शीघ्र रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. शनिवार को सीओ नितेश खलखो ने नगर पंचायत, भदौली पंचायत और सिसई पंचायत में 24 घरेलू गैस उपभोक्ताओं से घर-घर जाकर पूछताछ की और उनके बयान कलमबद्ध किये. इस दौरान उपभोक्ताओं से नाम, पता, कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर भी दर्ज किये गये. जांच में सामने आया कि 910.50 रुपये की गैस को 930 से 1000 रुपये तक बेचा गया, जबकि जब कीमत 860 रुपये थी, तब भी उपभोक्ताओं से 900 से 930 रुपये तक वसूले गये. उपभोक्ताओं ने बताया कि कीमत को लेकर दुकानदारों से बहस भी हुई है और कई बार गैस सिलिंडर न देने की धमकी मिली है. सबसे अधिक असर उज्ज्वला योजना के लाभुकों पर पड़ा है, जिन्हें न तो सब्सिडी मिल रही है और न ही नियमित आपूर्ति. कई उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस आपूर्ति करने वाला व्यक्ति पिछले छह महीने से गांव में नहीं आ रहा, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. सीओ नितेश खलखो ने कहा कि 24 उपभोक्ताओं के बयान लिये गये हैं और जांच रिपोर्ट बना कर जिला कार्यालय भेजी जायेगी. आवश्यकता पड़ी तो और भी उपभोक्ताओं से पूछताछ की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है