टेंपो व बाइक में भिड़ंत में 20 लोग घायल, तीन गंभीर

सड़क हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2025 10:02 PM
feature

गुमला. शहर के सिसई रोड स्थित स्कूल के समीप सोमवार की सुबह 9.30 बजे टेंपो व बाइक की भिड़ंत हो गयी. इसमें टेंपो में सवार 20 लोग घायल हो गये. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सदर अस्पताल गुमला लाया गया. घायलों में खड़िया पाड़ा निवासी नेमहंती केरकेट्टा, डुमरटोली निवासी शोभा लकड़ा व बाइक चालक गौस नगर निवासी मोहम्मद सफिनाज शामिल हैं. घटना में बाइक चालक को गंभीर चोट लगी. उसका एक पैर टूट गया. जबकि नेमहंती व शोभा को शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी हैं. जानकारी के अनुसार टेंपो में सवार सभी महिलाएं धान की रोपनी करने के लिए खोरा पतराटोली गांव जाने के क्रम में स्कूल के समीप सामने से बाइक सवार ने टेंपो में टक्कर मार दी. इसके बाद टेंपो सड़क पर पलट गया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों की मदद से तीन घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का प्राथमिक स्तर पर इलाज किया गया है. वहीं अन्य लोगों को हल्की चोट लगी है.

प्रेमिका के धोखा देने के बाद युवक ने खाया कीटनाशक, मौत

गुमला. बसिया थाना के तेतरा गांव निवासी प्रकाश तिर्की (18) ने रविवार की शाम चूहा मारने वाला कीटनाशक खाने से सदर अस्पताल गुमला में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मृतक की मां, भाई व बहन सदर अस्पताल पहुंचे. भाई फिरू तिर्की ने बताया मेरा भाई गुमला में किराये के मकान में रहता था और मजदूरी करता था. पालकोट थाना क्षेत्र के ढोलवीर गांव की रहने वाली युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उसे अपने पास रखा भी था. इस बीच युवती उसे छोड़ कर चली गयी. युवक उसे मनाने उसके गांव गया था. लेकिन युवती ने दोबारा आने पर मार कर फेंकवा देने की धमकी दी थी. इसके बाद युवक परेशान रह रहा था. सोमवार की दोपहर 12 बजे पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version