गुमला. शहर के सिसई रोड स्थित स्कूल के समीप सोमवार की सुबह 9.30 बजे टेंपो व बाइक की भिड़ंत हो गयी. इसमें टेंपो में सवार 20 लोग घायल हो गये. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सदर अस्पताल गुमला लाया गया. घायलों में खड़िया पाड़ा निवासी नेमहंती केरकेट्टा, डुमरटोली निवासी शोभा लकड़ा व बाइक चालक गौस नगर निवासी मोहम्मद सफिनाज शामिल हैं. घटना में बाइक चालक को गंभीर चोट लगी. उसका एक पैर टूट गया. जबकि नेमहंती व शोभा को शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी हैं. जानकारी के अनुसार टेंपो में सवार सभी महिलाएं धान की रोपनी करने के लिए खोरा पतराटोली गांव जाने के क्रम में स्कूल के समीप सामने से बाइक सवार ने टेंपो में टक्कर मार दी. इसके बाद टेंपो सड़क पर पलट गया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों की मदद से तीन घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का प्राथमिक स्तर पर इलाज किया गया है. वहीं अन्य लोगों को हल्की चोट लगी है.
संबंधित खबर
और खबरें