छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : डीडीसी

पर्यटन विभाग ने पंजीकृत स्थानीय फोटोग्राफरों व पर्यटक गाइड को किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2025 9:46 PM
feature

पर्यटन विभाग ने पंजीकृत स्थानीय फोटोग्राफरों व पर्यटक गाइड को किया सम्मानित गुमला. सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना के तहत उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने सदर प्रखंड अंतर्गत आंजन, बसुआ व करमटोली के सिदो-कान्हू युवा खेल क्लबों को मंगलवार को 25-25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है. मौके पर पर्यटन विभाग ने पंजीकृत स्थानीय फोटोग्राफरों व पर्यटक गाइड को भी औपचारिक रूप से प्रमाण पत्र दिया. सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना के तहत जिला अंतर्गत कुल 115 क्लबों को 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की जानी है. डीडीसी ने बताया कि युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें खेल व पर्यटन क्षेत्रों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसमें जिला खेल एवं पर्यटन विभाग द्वारा सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना के तहत चयनित क्लबों को आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जा रही है. राशि का उपयोग स्थानीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने, आवश्यक खेल सामग्री की खरीदने व प्रशिक्षण गतिविधियों में किया जायेगा. डीडीसी ने क्लब के युवा खिलाड़ियों से इस राशि का समुचित उपयोग करने और खेल भावना को बढ़ाने की अपील की. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. इस योजना के माध्यम से युवाओं को संगठित रूप में खेलों से जोड़ा जायेगा. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version