भरनो. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को डीसीएलआर राजीव कुमार ने सीओ अविनाश कुजूर समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मियों के साथ योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने पीएम आवास, अबुआ आवास, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता, 15 वित्त आयोग, मंईयां सम्मान योजना, जनवितरण प्रणाली, दाखिल खारिज समेत अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा कर लंबित योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने खराब जलमीनार व चापानल की मरम्मत कराने, मानव दिवस सृजन में बढ़ावा करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया. साथ ही काम में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों को शोकॉज किया है. उन्होंने डुबो गांव स्थित कार्तिक उरांव व उदय कुमार गुप्ता की जनवितरण दुकान का निरीक्षण किया, जिसमें दुकानदार द्वारा मशीन खराब होने की वजह से अनाज वितरण नहीं किया जा रहा है. और एमओ को सूचना नहीं दी गयी. उदय कुमार गुप्ता की दुकान बंद पायी गयी. डीसीएलआर ने दोनों दुकानदारों को शोकॉज किया. साथ ही गांव के मनरेगा लाभुक कुर्बान कोटवार का कुआं व शफीक मिरदाहा के अबुआ आवास की जांच की.
संबंधित खबर
और खबरें

