योजनाओं को समय पर पूरा करें : उपायुक्त

कृषि, पशुपालन व सहकारिता से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2025 10:45 PM
an image

गुमला. कृषि, पशुपालन व सहकारिता से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक सोमवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बताया गया कि 31 जुलाई को केओ कॉलेज गुमला में कार्यक्रम होगा. मुख्य अतिथि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल होंगी. उपायुक्त ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मत्स्य विभाग की समीक्षा में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेजीयूए) के तहत 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रण के लिए विज्ञापन जारी किये जाने की जानकारी दी गयी. साथ ही वर्ष 2023-24 की लंबित योजनाओं स्मॉल आरएसस व बैकयार्ड ओरनामेंटल फिश यूनिट के संबंध में जानकारी दी गयी. उद्यान विभाग की समीक्षा में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग (एनएमएनएफ) योजना पर चर्चा की गयी. बताया गया कि योजना के तहत जिले में छह संकुल बनाये गये हैं. प्रत्येक संकुल में 125 किसानों को जोड़ कर 50 हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती की जायेगी. कृषि विभाग की समीक्षा में वर्षापात, खरीफ आच्छादन, बीज वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना, एग्री स्मार्ट ग्राम, किसान क्रेडिट कार्ड, ऋण माफी ई-केवाइसी, पीएम किसान ई-केवाइसी, एनएफएसएम बीज वितरण आदि की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी विभागों को योजनाओं के लक्ष्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने, अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने व जमीनी स्तर पर ठोस क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version