गुमला. पर्यावरण संरक्षण सप्ताह को लेकर शुक्रवार को कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला के बीएड विभाग में लायंस क्लब की तरफ से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है, जिसे सभी को निभाना है. कहा कि एक चेन बननी चाहिए. मैं पर्यावरण को संरक्षण कर रहा हूं. मेरे अन्य लोग भी पर्यावरण को संरक्षण कर रहे हैं. पूर्व के दिनों में जहां दिल्ली में हरियाली छायी रहती थी. आज लोग एसी में रहना चाहते हैं. दिल्ली में इतनी गर्मी बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब गुमला का यह प्रयास सराहनीय है. आज जो यह पेड़ लगाये जा रहे हैं. इसका भी आप देखभाल कीजिये. एक दिन आप टीचर बनेंगे और जहां भी जाएंगे उन्हें भी पेड़ संरक्षण करना सिखायें. कहा कि पेड़ है, तो जीवन है. केओ कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण हमारी माता है. एक मां कभी भी भेदभाव नहीं करती है. इसलिए हम सभी को पर्यावरण के प्रति सजग रहना जरूरी है. पेड़ नहीं काटे जाये, लायंस क्लब गुमला के अध्यक्ष मुरली मनोहर प्रसाद ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि लायंस क्लब गुमला पर्यावरण के प्रति समर्पित है. सचिव योगेंद्र प्रसाद साहू ने कहा लायंस क्लब समाज के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है. धन्यवाद ज्ञापन पवन अग्रवाल ने किया. मौके पर कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, दामोदर कसेरा, महेश प्रसाद गुप्ता, शिव कुमार लाल, बनवारी लाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अरुण कुमार केशरी, हेमंत कुमार, शशि किरण जयसवाल, रेखा केसरी, सरस्वती प्रसाद, रेणु प्रसाद, सत्यभामा अग्रवाल, अनुराधा प्रसाद, रीता गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें