गुमला. गुमला थाना क्षेत्र के पुराना डीएवी स्कूल के समीप दुंदुरिया निवासी गौरी उरांव (45) व पति रंथू उरांव (50) रसोई गैस से जलकर जख्मी हो गये. दोनों की स्थिति नाजुक है. रिम्स रेफर कर दिया गया. रसोई गैस का सिलिंडर लिकेज था. चूल्हा जलाने के जैसे ही माचिस मारा, सिलिंडर में आग गयी. जिससे दंपती झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर श्वेता कुमारी ने दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि घर के सभी बच्चे व अन्य लोग दैनिक दिनचर्या का काम में लगे हुए थे. दोनों दंपती शनिवार की सुबह खाना बनाने के लिए किचन में गये थे. लेकिन किचन में न तो खिड़की और न ही वेंटिलेटर था. खपड़ैल घर है. रात भर किचन में सिलिंडर का रिसाव होने से उक्त किचन में गैस भरा हुआ था. अनपढ़ होने की वजह से दोनों इस बात को नहीं समझे और खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाने का प्रयास किया. चूल्हा धधक गया, जिसकी चपेट में आने से दंपती घायल हो गये. परिजनों ने बताया कि वे अत्यंत गरीब है. मजदूरी व पेंटिंग कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते है. इधर घटना की सूचना मिलने पर वार्ड नंबर दो के निवर्तमान पार्षद कृष्ण कुमार मिश्रा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायल दंपती की स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में चिकित्सक डॉक्टर श्वेता कुमारी ने कहा कि दंपती काफी बुरी तरह झुलस गये हैं. दोनों 100 प्रतिशत जल चुके हैं. जिसके कारण उनका इलाज सदर अस्पताल गुमला में संभव नहीं होने के कारण रिम्स रांची रेफर किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें