Crime News: भरनो में दो चोर भाइयों ने रिश्तेदार के घर दिनदहाड़े की चोरी, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

Crime News: गुमला जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला सामने आया है. यहां दो भाइयों ने अपने रिश्तेदार के घर ही चोरी कर ली. मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को बंधक बना लिया.

By Dipali Kumari | July 27, 2025 1:07 PM
an image

Crime News: गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के बनटोली गांव में दिनदहाड़े दो चोरों ने जीतेन महतो के घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर के बाहर लगा ताला नहीं टूटा, तो चोर एस्बेस्टस शीट की छत को तोड़कर घर के अंदर घुसे और बक्सा का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गये.

दोनों चोर नशे में चूर

मामले की जानकारी होने पर पता चला कि दोनों चोर भाई है और जीतेन महतो के रिश्तेदार ही हैं. आज रविवार की सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में दोनों भाइयों को गांव के पास बंधक बना लिया गया. दोनों चोर नशे में चूर हैं. भरनो थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों चोरों को ग्रामीणों से मुक्त कराकर हिरासत में लिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

घर में नहीं था कोई व्यक्ति

घटना के संबंध में जीतेन महतो ने बताया कि उनके घर में कोई नहीं था, घर पर ताला लगा था. इस बात की जानकारी होने पर ही दोनों चोरों ने घर में घुस कर चोरी की. गांव में हुई बैठक के बाद दोनों को पकड़ा गया. इसके बाद दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

Liquor Shop: शराब दुकानों के समय में बदलाव, अब रात 11 बजे तक बिकेगी शराब

Mann ki Baat: पीएम मोदी बोले- गुमला के नक्सल क्षेत्र में आयी मत्स्य क्रांति, बंदूक छोड़ लोगों ने थामा मछली का जाल

ऑटो चालकों के लिए खुशखबरी: मंत्री के निर्देश पर स्पेशल कैंप शुरू, ऑन द स्पॉट दुरुस्त होंगे ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस और परमिट

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version