Crime News: आपसी विवाद में चचेरे भाई ने खेला खूनी खेल, भाई पर चलायी 4 गोलियां

Crime News: गुमला से एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. यहां आपसी विवाद में चचेरे भाई ने अपने ही भाई पर गोली चला दी. हमले में पीड़ित हेमंत बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे 4 गोलियां लगी हैं. फिलहाल, रिम्स में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

By Rupali Das | July 4, 2025 9:58 AM
an image

Crime News | भरनो, दुर्जय पासवान: गुमला से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चचेरे भाई ने अपने ही भाई पर गोली चला दी. मामला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के बरांदा गांव का है. जानकारी के अनुसार, आपसी दुश्मनी में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी. हालांकि, पीड़ित की जान बच गयी है. उसे चार गोली लगी है.

आपसी दुश्मनी में दिया वारदात को अंजाम

बताया गया कि घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है. बारंदा गांव में आपसी दुश्मनी में 33 वर्षीय हेमंत साहू को उसके चचेरे भाई ने साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी. उसे आनन-फानन में भरनो सीएचसी ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा

फिलहाल, हेमंत की स्थिति खतरे से बाहर है. इस घटना में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस पूरे गोली कांड की जांच पड़ताल में जुटी है. घायल हेमंत साहू रांची में रहता है और मेडिकल में एमआर का कार्य करता है. बुधवार को हेमंत अपने गांव आया था. उसका चचेरा भाई भी लोहरदगा में रहता है. लेकिन वह घटना को अंजाम देने के लिए गांव पहुंचा था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रात में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव और थानेदार कंचन प्रजापति दलबल के साथ गांव पहुंचे.

इसे भी पढ़ें

Ranchi News: बिरसा जू में शेर शशांक की मौत, पोस्टमॉर्टम में सामने आये कैंसर के लक्षण

Crime News: पलामू में 80 लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब जब्त करने से हड़कंप, तस्करी की आशंका

रांची में बारिश की रिमझिम फुहारों से भीगी सड़कें, IMD का येलो अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version