Crime News: बुझ गया घर का इकलौता चिराग, गुमला में युवक की चाकू मारकर हत्या

Crime News: गुमला जिले के भरनो प्रखंड के कुसुम्बाहा गांव स्थित सिमरदोन डोभा के पास आज रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान उसी गांव के झलकू उरांव के 25 वर्षीय पुत्र सोनू उरांव के रूप में हुई है. मृतक के माता-पिता ने सोनू को धुर्वा के कतरीटोली निवासी एक व्यक्ति से गोद लिया था और बड़े लाड प्यार से लालन-पालन कर उसे बड़ा किया.

By Dipali Kumari | June 1, 2025 11:25 AM
feature

Crime News | गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले के भरनो प्रखंड के कुसुम्बाहा गांव स्थित सिमरदोन डोभा के पास आज रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना पाकर थानेदार कंचन प्रजापति सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. मृतक की पहचान उसी गांव के झलकू उरांव के 25 वर्षीय पुत्र सोनू उरांव के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने चाकू के मरकर हत्या की आशंका जतायी है.

मां के साथ शादी समारोह में गया था युवक

घटना के संबंध में मृतक की मां हीरा उरांइन ने बताया कि बीती रात वह बेटे के साथ एक शादी समारोह में गयी थी. रात करीब 10 बजे सोनू अपनी मां को घर पहुंचाकर बाहर चला गया था. रातभर सोनू घर नहीं आया. सुबह सूचना मिली कि उसका शव डोभा के पास मिला है. परिजनों और ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि सोनू की हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गयी और शव डोभा के पास लाकर फेंक दिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दंपति ने सोनू को लिया था गोद

मृतक के माता-पिता ने सोनू को धुर्वा के कतरीटोली निवासी एक व्यक्ति से गोद लिया था और बड़े लाड प्यार से लालन-पालन कर उसे बड़ा किया. दंपति की अपनी कोई संतान नहीं है. सोनू बंगाल के ईंट भट्ठा में काम करता था. एक सप्ताह पूर्व ही वह वापस गांव लौटा था. इस मामले में थानेदार कंचन प्रजापति ने कहा पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. मृतक के दाहिने कंधे के नीचे धारदार हथियार से वार कर हत्या की गयी है.

इसे भी पढ़ें

जैक इंटर परीक्षा में हजारीबाग के स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन, जानिये कितने प्रतिशत रहा जिले का रिजल्ट

JAC Board 12th Science Topper: मजदूर का बेटा बना इंटर साइंस का थर्ड स्टेट टॉपर, बिना कोचिंग हासिल की सफलता

रांची एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स कैंसिल, देखिये विमानों का नया शेड्यूल

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version