जनगणना में दो करोड़ सरना आदिवासियों को एकजुट करेंगे : धर्मगुरु

सरना धर्म महासम्मेलन सह प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2025 9:33 PM
feature

कामडारा. कामडारा प्रखंड के रेड़वा पंचायत स्थित पारही गांव पूजा स्थल पर राजी पड़हा सरना धर्म प्रार्थना सभा के प्रखंड अध्यक्ष निरल आइंद के नेतृत्व में सरना धर्म महासम्मेलन सह प्रार्थना कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा मौजूद थे. धर्मगुरु ने लोगों को सरना धर्म के बारे में जागरूक करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद गुरु चले गांव की ओर व राष्ट्रीय सरना धर्म न्याय यात्रा का विधिवत उद्घाटन किया. श्री तिग्गा ने कहा कि अबकी बार जनगणना में दो करोड़ सरना धर्मावलंबी देश भर के सरना आदिवासियों को एकजुट करेंगे और आगामी जाति जनगणना में भारत सरकार को भारतीय जनगणना प्रपत्र में सरना धर्म कोड शामिल करने की मांग करेंगे. इसके अलावा राज्य की हेमंत सोरेन सरकार से गुरुवार को साप्ताहिक छुट्टी की मांग की जायेगी. महासम्मेलन में पहान बुधवा, पुजार सुरेश खड़िया, पूनम मेरी कोंगाड़ी, दशरथी मुंडा, रंजनी मुंडा, सिरील नाग समेत गांव पारही, सुरसांग, धरनापुर, बानपुर, द्वारसेनी, बसिया, लतरा, नरसिंहपुर, रायबा, कोटबो, तुरबुल, कुली, पाकुट, पकरा, रनिया, तोरपा, कर्रा, भरनो समेत अन्य स्थानों के सैकड़ों सरना धर्मावलंबी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version