गुमला. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिदवार अघन उरांव के निधन पर झामुमो ने शोक जताया है. गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि अघन उरांव के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है. गुमला ने एक कुशल व न्यायप्रिय अधिवक्ता के साथ-साथ एक कुशल समाजसेवी को खो दिया. उनके असमय चले जाने से पूरे शहर में शोक की लहर है, हम उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है ऐसी मुश्किल घड़ी में भगवान उनके परिवार को हौसला और दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. निवर्तमान उपाध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य झामुमो कलीम अख्तर ने कहा कि अघन उरांव जी के आकस्मिक निधन की खबर पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा था, उनका यू हमारे बीच से चले जाना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है, हमने हमारे बीच से गुमला के एक लाल को खो दिया. शोक प्रकट करने वालों में रंजीत सिंह, आरिफ अंसारी, मोहम्मद लड्डन, जेम्स तिर्की, मनोज तिर्की, संजय सिंह, हरिओम साहू, कलिस्ता बरवा, सिकुंदा लकड़ा, मोहम्मद साजिद, अनवर खान, सुशील दीपक, शकील खान, मंजू उरांव, कृष्णा उरांव, बेंजामिन लकड़ा, शशि साहू शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें