बिशुनपुर. पड़हा व्यवस्था के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उपायुक्त, लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत, अनुमंडल पदाधिकारी से वार्ता के लिए अंचल कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. प्रतिनिधिमंडल ने आगामी सात दिनों के अंदर वार्ता के लिए समय की मांग की गयी है. पड़हा व्यवस्था के बेल सतीश उरांव ने कहा कि गत कुछ माह से पड़हा व्यवस्था में शामिल बैगा, पुजार व महतो भंडारी ने साप्ताहिक बाजारों से चुंगी ली जा रही थी, परंतु प्रखंड व पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ दिन पूर्व असंवैधानिक बता रोक लगा दी गयी है. इसको लेकर प्रतिनिधिमंडल वार्ता के दौरान साक्ष्य उपलब्ध कराते हुए आगे की बात करने का निर्णय लिया है. प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त, सांसद व अनुमंडल पदाधिकारी से वार्ता करने की मांग की है. वे चाहते हैं कि वार्ता के दौरान उनकी समस्याओं को सुना जाये और समाधान निकाला जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में सात पड़हा दीवान कुलदीप उरांव, बेल शिशुपाल उरांव, महतो चंनेश्वर उरांव, दीपलाल नगेसिया, सहेंद्र उरांव, शंकर उरांव, सुनीत उरांव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें