भरनो. भरनो प्रखंड के बड़ा तुरिअंबा गांव में फुलखुंदी व झूलन के साथ शिव उपासना का दो दिवसीय मंडा पूजा संपन्न हुआ. बुधवार की रात धार्मिक अनुष्ठान फुलखुंदी के दौरान भोक्ताओं ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल कर भक्ति का परिचय दिया और झूलन अनुष्ठान पूरा कर क्षेत्र के लिए मनोकामना मांगी. इस अवसर पर रातभर लोगों ने छऊ नृत्य, जागरण व मेला का लुत्फ उठाया. प्रमुख पारसनाथ उरांव ने कहा कि तुरिअंबा गांव में मंडा पूजा में श्रद्धालुओं ने अंगारों पर खाली पांव चल कर आस्था व विश्वास के साथ भक्ति व शक्ति का परिचय दिया है. मुखिया विनिता एक्का ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से लोगों में ईश्वर के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ता है. साथ ही एकजुटता दिखायी देती है. मौके पर विपिन उरांव, विनय उरांव, मणि देवी, मंटू तिर्की, राजकुमार उरांव, जुगल उरांव, प्रेम रंजन गोप, धीरज कुजूर, महेला दास गोस्वामी, महावीर दास गोस्वामी, हरि महतो, राजेंद्र गोप आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें