दिलीप अध्यक्ष व प्रमोद बने सचिव

सुड़ी समाज जिला कमेटी का गठन

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2025 9:53 PM
feature

गुमला. सुड़ी समाज गुमला की बैठक रविवार को समाज के कार्यालय में हुई. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग करते हुए सर्वसम्मति से नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष दिलीप नाथ साहू, उपाध्यक्ष अमर कुमार व बसंत साहू, सचिव प्रमोद साहू, सह सचिव सुधीर कुमार व वरुण कुमार, कोषाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद, कानूनी सलाहकार तापस कुमार लाल को बनाया गया है. दिलीप नाथ साहू ने कहा कि सुड़ी समाज ने मुझ पर विश्वास करते हुए जो दायित्व मुझे सौंपा है, मैं उस दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज को और अधिक आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करूंगा. मैं यह आशा करता हूं कि मेरे साथ चुनी हुई कमेटी इस कार्य में मेरा पूरा सहयोग करेगी, ताकि मिल कर समाज को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके. इससे पूर्व बैठक में आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए निवर्तमान पदाधिकारियों ने नव चयनित पदाधिकारियों को प्रभार सौंपा. संरक्षक विनय कुमार लाल ने निवर्तमान अध्यक्ष सूरज साहू के साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि अध्यक्ष सूरज, सचिव संदीप और पूरे जिला कमेटी की सूझबूझ व अथक प्रयास से गुमला जिला सुड़ी समाज एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही है. साथ ही श्री लाल ने नयी कमेटी को सुझाव देते हुए कहा है कि जितना हो सके. न्याय संगत कार्य करते हुए समाज को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लेकर मेहनत करें, ताकि पूरा विश्व हमारे समाज के अच्छाइयों और संगठन की मजबूती का उदाहरण पेस करने को मजबूर हो जाये. मौके पर खुशबू साहू, हिना देवी, रामेश्वर प्रसाद, सुबोध कुमार लाल, रामावतार साहू, रवींद्र नाथ साहू, उदय प्रसाद, महावीर प्रसाद साहू, मुकेश साहू, शुभांकर साहू, ज्योति साहू, मनीष साहू मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version