अनुशासन एनसीसी कैडेटों की पहचान : ब्रिगेडियर

अनुशासन एनसीसी कैडेटों की पहचान : ब्रिगेडियर

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2025 9:39 PM
feature

गुमला. केओ कॉलेज गुमला में एनसीसी कैडेटों का चल रहा 10 दिनी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर रांची के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राज कुमार सिंह ने कैडेटों का मनोबल बढ़ाया. कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा, डिप्टी कैंप कमांडेंट व ट्रेनिंग जेसीओ द्वारा कैंप के शेड्यूल, प्रशिक्षण मॉड्यूल और कैडेट की भागीदारी के बारे में ग्रुप कमांडर को जानकारी दी गयी. ब्रिगेडियर ने गार्ड ऑफ ऑनर, फायरिंग अभ्यास देखा. कैडेटों की सटिकता, अनुशासन व आत्मविश्वास की सराहना की. ब्रिगेडियर ने सभी द्वारा प्रदर्शित उच्च प्रशिक्षण मानकों, उत्साह व प्रतिबद्धता की प्रशंसा की. उन्होंने राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. ब्रिगेडियर श्री सिंह ने जिला प्रशासन, सरकारी विभागों, चिकित्सा व पुलिस कर्मियों और विभिन्न विभागों के विषय विशेषज्ञों का आभार जताया. उन्होंने पूरे शिविर में व्याख्यान दिया और बहुमूल्य सहायता प्रदान की. उन्होंने शिविर की सफलता और कैडेटों के समग्र विकास के लिए उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया.

आइटीआइ में नामांकन जारी

गुमला. डुमरडीह स्थित आइटीआइ संस्थान में नये सत्र के लिए इलेक्ट्रीशियन, फिटर व मैकेनिकल डीजल में नामांकन जारी है. यह जानकारी देते हुए संस्थान के संचालक राहुल प्रसाद ने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी नामांकन के लिए कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version