गुमला. केओ कॉलेज गुमला में एनसीसी कैडेटों का चल रहा 10 दिनी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर रांची के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राज कुमार सिंह ने कैडेटों का मनोबल बढ़ाया. कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा, डिप्टी कैंप कमांडेंट व ट्रेनिंग जेसीओ द्वारा कैंप के शेड्यूल, प्रशिक्षण मॉड्यूल और कैडेट की भागीदारी के बारे में ग्रुप कमांडर को जानकारी दी गयी. ब्रिगेडियर ने गार्ड ऑफ ऑनर, फायरिंग अभ्यास देखा. कैडेटों की सटिकता, अनुशासन व आत्मविश्वास की सराहना की. ब्रिगेडियर ने सभी द्वारा प्रदर्शित उच्च प्रशिक्षण मानकों, उत्साह व प्रतिबद्धता की प्रशंसा की. उन्होंने राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. ब्रिगेडियर श्री सिंह ने जिला प्रशासन, सरकारी विभागों, चिकित्सा व पुलिस कर्मियों और विभिन्न विभागों के विषय विशेषज्ञों का आभार जताया. उन्होंने पूरे शिविर में व्याख्यान दिया और बहुमूल्य सहायता प्रदान की. उन्होंने शिविर की सफलता और कैडेटों के समग्र विकास के लिए उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया.
संबंधित खबर
और खबरें