जरूरतमंदों के बीच छतरी का किया वितरण

लायंस क्लब गुमला फैमिली द्वारा रविवार को शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के बीच छतरी का वितरण का सफल आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | July 27, 2025 11:36 PM
an image

27 गुम 47 में छतरी का वितरण करते गुमला. लायंस क्लब गुमला फैमिली द्वारा रविवार को शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के बीच छतरी का वितरण का सफल आयोजन किया गया. बरसात के मौसम को देखते हुए, सड़क किनारे रह रहे, दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी-पटरी व्यवसायी और वृद्धजनों को इस मौसम की मार से बचाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया. चार्टर प्रेसिडेंट लायन शिशिर गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन एक सामाजिक जिम्मेदारी के तहत किया गया. जिससे उन लोगों को राहत मिल सके. जिनके पास वर्षा से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं हैं. हमारा उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं. बल्कि मानवीय संवेदनाओं को जीवंत बनाये रखना है. छतरी वितरण का यह छोटा प्रयास, उनके लिए एक बड़ी राहत है. जो रोजगार की तलाश में या जीवन यापन के संघर्ष में मौसम की मार झेलते हैं. क्लब के सचिव लायन सुमित जाजोदिया ने बताया कि यह पहल मानव सेवा ही सच्ची सेवा की भावना से की गयी है. उपाध्यक्ष लायन अरुण गोयल ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में सक्रिय भूमिका निभायी. डॉ भास्कर शर्मा ने भी कार्यक्रम में भागीदारी निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version