27 गुम 47 में छतरी का वितरण करते गुमला. लायंस क्लब गुमला फैमिली द्वारा रविवार को शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के बीच छतरी का वितरण का सफल आयोजन किया गया. बरसात के मौसम को देखते हुए, सड़क किनारे रह रहे, दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी-पटरी व्यवसायी और वृद्धजनों को इस मौसम की मार से बचाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया. चार्टर प्रेसिडेंट लायन शिशिर गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन एक सामाजिक जिम्मेदारी के तहत किया गया. जिससे उन लोगों को राहत मिल सके. जिनके पास वर्षा से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं हैं. हमारा उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं. बल्कि मानवीय संवेदनाओं को जीवंत बनाये रखना है. छतरी वितरण का यह छोटा प्रयास, उनके लिए एक बड़ी राहत है. जो रोजगार की तलाश में या जीवन यापन के संघर्ष में मौसम की मार झेलते हैं. क्लब के सचिव लायन सुमित जाजोदिया ने बताया कि यह पहल मानव सेवा ही सच्ची सेवा की भावना से की गयी है. उपाध्यक्ष लायन अरुण गोयल ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में सक्रिय भूमिका निभायी. डॉ भास्कर शर्मा ने भी कार्यक्रम में भागीदारी निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें