दिव्यांग बच्चों की अब चुटकी में होगी पहचान, NCERT के इस खास ऐप ने कर दी राह और आसान

Divyang Children: गुमला में दिव्यांग बच्चों की पहचान अब आसानी से हो सकेगी. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इसके लिए शानदार पहल की है. इसका लाभ अब दिव्यांग बच्चों को मिलेगा. इससे दिव्यांग बच्चों की समय पर पहचान हो सकेगी और उन्हें उचित सहायता मिल सकेगी. गुमला जिले के छह प्रखंडों के 925 शिक्षकों को प्रशस्त ऐप पर आधारित उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | May 18, 2025 10:09 PM
an image

Divyang Children: गुमला, जगरनाथ पासवान– गुमला जिले में अब प्रशस्त ऐप से दिव्यांग बच्चों की पहचान होगी. गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शानदार पहल की है. इसका लाभ अब दिव्यांग बच्चों को मिलेगा. दिव्यांग बच्चों की समय पर पहचान और उचित सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुमला जिले के छह प्रखंडों कामडरा, चैनपुर, गुमला, जारी, रायडीह एवं सिसई के 925 शिक्षकों को प्रशस्त ऐप पर आधारित उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि दिव्यांग बच्चों की पहचान आसानी से की जा सके. यह प्रशिक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो के निर्देशन में डॉ मीतू सिन्हा एवं संबंधित प्रखंडों में कार्यरत रिसोर्स शिक्षकों द्वारा संचालित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को दिव्यांग विद्यार्थियों की पहचान की प्रक्रिया में तकनीकी दक्षता प्रदान करना था.

प्रशस्त ऐप के बारे में जानें


प्रशस्त ऐप एनसीइआरटी द्वारा विकसित एक विशेष तकनीकी साधन है, जो विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग के लिए उपयोगी है. इस ऐप के माध्यम से शिक्षक प्रत्येक छात्र की जानकारी दर्ज करते हैं और 64 विकल्पों में से उपयुक्त विकल्प का चयन करते हैं. जिसके आधार पर ऐप स्वतः ही बच्चों का वर्गीकरण कर उन्हें विशेष आवश्यकता वाले छात्र के रूप में चिह्नित करता है. एप के माध्यम से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दिव्यांग बच्चों का यू-डाइस पोर्टल पर प्रविष्टि करना सरल हो जाता है. जिससे उन्हें आगे चलकर समुचित शैक्षणिक सहायता, संसाधन और योजनाओं का लाभ दिलाना आसान होता है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में भाकपा माओवादी की साजिश फिर नाकाम, 5 IED बम बरामद, नक्सल डंप ध्वस्त

अब सभी प्रखंड में हर सप्ताह लगेगा जनता दरबार


गुमला जिले के 12 प्रखंडों में अब हर सप्ताह जनता दरबार जन शिकायत निवारण दिवस मनाया जायेगा. जिससे दूर-दराज, जंगल व पहाड़ में रहने वाले लोगों की समस्याओं का निदान प्रशासन कर सकेगा. जिला प्रशासन गुमला द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन को प्राथमिकता देते हुए एक अहम पहल की गयी. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर अब प्रत्येक सप्ताह प्रखंड सह अंचल स्तर पर जन शिकायत निवारण दिवस आयोजित किया जायेगा. ताकि ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक अनावश्यक यात्रा करने की आवश्यकता न हो और स्थानीय स्तर पर ही उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके.

जिला समन्वय समिति की बैठक में लिया गया निर्णय


डीसी ने कहा है कि यह निर्णय जिला समन्वय समिति की बैठक में लिया गया है. जिसमें यह देखा गया कि बड़ी संख्या में ऐसी शिकायतें जिला जन सुनवाई दिवस में आती हैं, जो प्रखंड या अंचल स्तर पर ही हल हो सकती हैं. इससे आम नागरिकों को समय और पैसे की हानि होती है. उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी निर्धारित दिन को अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं की सुनवाई करें तथा उसका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह कम-से-कम तीन से चार पंचायतों में जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जाये, ताकि पंचायत स्तर तक जन संवाद और समस्या समाधान की व्यवस्था सुदृढ़ हो सके.

ये भी पढ़ें: Prabhat Khabar Legal Counselling: नॉमिनी ना हो, तो मृत पति की जीवन बीमा राशि में पत्नी और बच्चों का क्या है हक?

किस प्रखंड में कब लगेगा जनता दरबार

गुमला प्रखंड में प्रत्येक शनिवार, रायडीह में प्रत्येक सोमवार, सिसई में प्रत्येक गुरुवार, भरनो में प्रत्येक बुधवार, पालकोट में प्रत्येक सोमवार, बसिया में प्रत्येक शनिवार, कामडारा में प्रत्येक बुधवार, चैनपुर में प्रत्येक गुरुवार, डुमरी में प्रत्येक शुक्रवार, जारी में प्रत्येक शुक्रवार, घाघरा में प्रत्येक सोमवार, बिशुनपुर में प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगेगा.

ये भी पढ़ें: Cancelled Trains List: रेल यात्रियों के लिए बड़ा झटका, कई ट्रेनें रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट, सफर से पहले देख लें पूरी लिस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version