डीजे साउंड लोड वाहन पेड़ से टकराया, दो घायल

डीजे साउंड लोड वाहन पेड़ से टकराया, दो घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2025 9:50 PM
feature

भरनो. चट्टी मुख्य सड़क पर रविवार को जामटोली गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक डीजे साउंड लोड पिकअप वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गया. दुर्घटना में पिकअप वाहन में सवार साउंड ऑपरेटर इटकी गांव निवासी छोटू लकड़ा व छोटू उरांव घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी भरनो में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार नगड़ी रोड डीजे साउंड वाहन समसेरा गांव से साउंड लोड कर वापस भरनो होते हुए नगड़ी लौटने के क्रम में जामटोली गांव में पिकअप वाहन के चालक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गया.

मिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटा

व्यवसायी का निधन, शोक

बसिया. प्रखंड के कोनबीर निवासी व्यवसायी दिलीप बीसी का शनिवार की शाम लगभग 3:30 बजे रिम्स में निधन हो गया. दिलीप बीसी पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. दिलीप बीसी के निधन पर ब्राह्मण समाज बसिया, व्यवसायिक संघ कोनबीर समेत आसपास के लोगों ने शोक जताया है. वहीं रविवार को व्यवसायिक संघ कोनबीर के सदस्यों ने दिलीप बीसी के निधन पर शोक मानते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. रविवार को मुख्य बाजार कोनबीर पूरी तरह बंद रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version