झारखंड के गुमला में दिनदहाड़े डबल मर्डर, भतीजे ने चाचा और चाची को टांगी से काट डाला, पुलिस ने दबोचा

Double Murder In Gumla: झारखंड के गुमला जिले के कामडारा में जमीन विवाद में दंपती की हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. जिस वक्त चाचा और चाची की भतीजा हत्या कर रहा था, उस वक्त महिलाएं वहीं बैठक कर रही थीं, लेकिन डर से उन्हें बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया. दिनदहाड़े डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी.

By Guru Swarup Mishra | April 27, 2025 10:04 PM
an image

Double Murder In Gumla: गुमला, दुर्जय पासवान-गुमला जिले के कामडारा थाना स्थित कारीचुंवा अंबाटोली गांव में रविवार को जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा और चाची की टांगी से काटकर हत्या कर दी. मृतकों में थादियुस कुल्लू (45 वर्ष) एवं सिलविया कुल्लू (42 वर्ष) शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कामडारा थाना प्रभारी शशि प्रकाश सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच दंपती के शवों को बरामद किया. आरोपी भतीजा अरविंद कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आपसी रंजिश में भतीजे ने मार डाला


बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के मामले को लेकर वर्ष 2023 में भी विवाद हुआ था. इसके बाद से आपसी रंजिश बढ़ गयी थी. रविवार को दोपहर बाद मृतक दंपती के घर के समीप महिला मंडल की बैठक चल रही थी. वहीं समीप में मृतक थादियुस भी बैठा हुआ था. इसी बीच भतीजा टांगी लेकर अचानक पहुंचा और अपने चाचा पर वार कर दिया. अपने पति को मारते हुए देख जब पत्नी सिलविया बीच बचाव करने पहुंची तो भतीजा ने उस पर भी टांगी वार कर हत्या कर दी.

दंपती की हत्या देख महिलाएं डर से भागीं


जिस वक्त दंपती की हत्या हो रही थी. उस वक्त दर्जनों महिलाएं मौके पर थीं, परंतु आरोपी अरविंद के क्रोध को देखते हुए कोई दंपती को बचाने के लिए आगे नहीं आया. घटना के वक्त महिलाओं की बैठक में भगदड़ मच गयी और आरोपी काफी आक्रोश में था. वह महिलाओं और गांव के अन्य लोगों पर भी टांगी से वार करने की धमकी दे रहा था. जिसके कारण सभी जान बचा कर भाग गये. दिनदहाड़े घटित घटना से गांव में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना पड़ोसी से मिलने के बाद मृतक की बेटी संगीता कुल्लू अपने ससुराल पालकोट के दामकारा से कामडारा थाना पहुंची. कामडारा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें: पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में झारखंड के 5 मजदूरों का अपहरण, सीएम हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री से मांगी मदद

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version