गुमला. पालकोट थाना के करइलकोचा ढलान में सवारी वाहन के पलटने से वाहन में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गये. घटना शाम सात बजे की है. घटना के बाद घायलों को सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार घायलों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. घायलों में पालकोट खरपानी निवासी जितेंद्र सिंह, दुर्गा सिंह, पारस सिंह व गुडुबेरा निवासी दुर्गा सिंह शामिल हैं. चारों घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है, जबकि अन्य घायलों का सीएचसी पालकोट में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार खरपानी गांव से सवारी वाहन में करीब 20 लोग सवार होकर बिरकेरा गांव बहुरता कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, तभी करइलकोचा ढलान में गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया, जिससे सवारी वाहन सड़क पर पलट गया.
संबंधित खबर
और खबरें