गुमला. गुमला शहर में सातवें दिन भी पानी सप्लाई बंद रही. पानी नहीं मिलने पर चेंबर ऑफ काॅमर्स ने कड़े तेवर अपना लिए हैं. फेडरेशन रांची के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने नगर परिषद से कहा है कि अगर पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई, तो मजबूरी में बड़ा निर्णय लेते हुए आंदोलन करेंगे. इस मामले को लेकर गुरुवार को गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में गुमला नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सार्जेंन मरांडी से उनके कार्यालय में जाकर मिले. शहर की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई. मुख्य रूप से पिछले एक सप्ताह से सप्लाई पानी बंद होने से हो रही परेशानी के संबंध में जानकारी दी गयी. चेंबर ने नगर परिषद से पूछा कि कब तक शहर को सप्लाई पानी मिलेगी. इस पर प्रशासन सार्जेंन मरांडी ने कहा है कि पाइप व बिजली पोल की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. शुक्रवार से पानी मिलना शुरू हो जायेगा. दूसरी बात शहर में बारिश के कारण जहां जल जमाव हो रहा है. उसे साफ करने की मांग की गयी. जहां-जहां भी नाली जाम है या टूटी हुई है, उसे ठीक कराने को कहा गया. इस पर विभाग की तरफ से उचित कदम उठाने का आश्वासन मिला. इसके बाद नगर के कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डलवाने की बात कही गयी. विभाग की तरफ से बताया गया कि शीघ्र पाउडर का वितरण किया जायेगा. मौके पर चेंबर उपाध्यक्ष राजेश लोहानी, सचिव बबलू वर्मा, सह सचिव प्रणय साहू, पीआरओ प्रतीक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष हिमांशु केशरी, दिनेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य बृज फोगला, मीडिया प्रभारी इम्तियाज मिनी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें