गुमला. बकरीद (ईद-उल-अजहा) पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक बुधवार को नगर भवन गुमला में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित व पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में समिति के सदस्यों ने साफ-सफाई, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति व ट्रैफिक व्यवस्था जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया. समस्याओं का समाधान करने का आग्रह भी किया गया. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि शांति समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहार को पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण, सुरक्षित व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है. उपायुक्त ने सभी समुदायों से आपसी सहयोग और सहभागिता के साथ पर्व को मनाने की अपील करते हुए कहा कि सदस्यों द्वारा जो भी सुझाव, शिकायतें व समस्याएं रखी गयी हैं, उन्हें गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है. उपायुक्त ने संबंधित विभागों को समस्या समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने फेक न्यूज व अफवाहों से बचने की भी अपील की. कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाये जाने वाले किसी भी प्रकार के भ्रामक संदेश या फेक न्यूज पर ध्यान नहीं दें. ऐसे मामलों में सतर्क रहें. यदि कोई आपत्तिजनक या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट नजर आती है, तो तुरंत जिला प्रशासन या पुलिस को सूचित करें. पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने कहा कि गुमला जिला हमेशा से सभी पर्वों को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जाना जाता है और यह परंपरा आगे भी जारी रहे. यही हम सबकी कामना है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष योजना बनायी गयी है. संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, गश्त, निगरानी व नियंत्रण कक्ष की सक्रियता सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रखी जायेगी, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना न रहे. बैठक में उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो, एसडीओ सदर राजीव नीरज, एसडीपीओ ललित मीणा, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव सहित विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें