सिसई. सिसई के कार्तिक उरांव उवि कार्तिक नगर में बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश महासचिव सुशील उरांव ने विद्यार्थियों को मेडल, फाइल, ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में स्कूल टॉपर कमल भगत, सेकेंड टॉपर सुमित उरांव, थर्ड टॉपर अंकुर कुमार साई, फोर्थ टॉपर सरोज उरांव सहित कुल 85 सफल विद्यार्थी शामिल थे. पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि शिक्षा सफलता की कुंजी है. बाबा कार्तिक उरांव शिक्षा के बदौलत ही आज याद किये जाते हैं. उन्होंने एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेकर शिक्षा के बदौलत ही समाज परिवार, राज्य व देश के लिए अमूल्य कार्य करने में सफल हुए थे. आज सभी विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. ईमानदारी पूर्वक लगन से किये गये परिश्रम कभी बेकार नही जाता है. उन्होंने लक्ष्य निर्धारण कर उसे प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को लगन से मेहनत करने की सलाह दी. मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष कैप्टन लोहरा उरांव, सचिव सच्चिदानंद उरांव, एचएम सुशील भगत, सदस्य कपिल उरांव, कार्तिक उरांव, सुखदेव उरांव, निवास साहू, सभी शिक्षक, अभिभावक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें