Home झारखण्ड गुमला बेड की कमी दूर करने की कवायद तेज

बेड की कमी दूर करने की कवायद तेज

0
बेड की कमी दूर करने की कवायद तेज

गुमला. प्रभात खबर में छपी खबर का असर दिखने लगा है. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर गुमला डीडीसी दिलमेश्वर महतो ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने वार्ड नंबर 124 व 125 का अवलोकन कर मरीजों से बातचीत की और इलाज संबंधी समस्याओं की जानकारी ली. मरीजों ने इलाज व्यवस्था पर संतोष जताया. इसके बाद डीडीसी ने ओपीडी, इमरजेंसी, ड्रेसिंग रूम व एमटीसी का निरीक्षण किया. एमटीसी में प्रतिनियुक्त नर्सों से कुपोषण ग्रसित बच्चों की संख्या व बेड की उपलब्धता पर जानकारी ली गयी. नर्सों ने बताया कि एमटीसी में 20 बेड हैं, जिनमें वर्तमान में 11 बच्चे इलाजरत हैं. डीडीसी ने थैलेसीमिया सेंटर का भी निरीक्षण किया, जहां तीन बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मौजूद थे और रक्त की जरूरत थी. डीएस डॉ सुनील राम से रक्त उपलब्धता पर पूछने पर बताया गया कि एबी पॉजिटिव और ए पॉजिटिव रक्त फिलहाल उपलब्ध नहीं है, लेकिन ओ पॉजिटिव रक्त उपलब्ध कराया जायेगा. निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में एंबुलेंस पार्किंग स्थल पर पानी जमा होने की शिकायत पर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बुला कर उसे ठीक कराने का निर्देश डीडीसी ने दिया. डीडीसी ने निरीक्षण के बाद कहा कि पूर्व में चिन्हित कई कमियों को दूर कर लिया गया है. अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति बेहतर पायी गयी, जो कमियां शेष हैं, उन्हें जल्द दुरुस्त करने का निर्देश डीएस को दिया गया है. पत्रकारों द्वारा मरीजों की संख्या बढ़ने और बेड की कमी पर सवाल पूछने पर डीडीसी ने बताया कि यह 100 शैय्या का अस्पताल है, लेकिन इससे अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन अतिरिक्त भवन की तलाश में जुटा है, ताकि इलाज व्यवस्था और बेहतर हो सके. मौके पर हरिदास राम, शानू कुमार, प्रधान लिपिक प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version